12 प्रवासी मजदूरों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गुमला

जारी प्रखंड में बने क्वारेंटाइन सेंटर से लगातार रेड जोन से प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी प्रखंड में हो रहा है। प्रत्येक दिन सीएचसी डुमरी के डॉक्टरों के द्वारा प्रवासी मजदूरों को जांच कर होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। साथ ही प्रवासी मजदूर जो रेड जोन से आये वैसे संदिग्धों का सैम्पल प्रतिदिन गुमला भेजा रहा है।

शुक्रवार को भिखमपुर सेन्टर से दो तथा बारडीह सेन्टर से दस रेड जोन से आये प्रवासी मजदूरों को जांच के लिए गुमला भेजा गया। मौके पर सीएचसी के कर्मी विजय कुमार सिंह और दीपक कुमार साहू ने बताया कि हमलोग प्रति दिन सेन्टर से सैम्पल जांच के लिए तथा स्क्रीनिंग जांच कर रहे हैं और जो ग्रीन जोन व ओरेंज जोन से जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, उनको जांच कर होम क्वारेंटाइन कर रहे हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वह सरकारी एडवाइजरी का पालन करें, ताकि सुरक्षित रहें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Imxt1

Comments