15 दिन आरएस, ब्लेंडर्स प्राइड ब्रांड की शराब आपूर्ति पर रोक

उत्पाद विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने परनाॅड रिकार्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के विभिन्न ब्रांडों की शराब आपूर्ति पर 15 दिनाें के लिए राेक लगा दी है। कंपनी की बिक्री के लाइसेंस काे 15 दिनाें के लिए निलंबित कर दिया गया है। हालांकि सिलिका बाॅटलिंग प्लांट स्थित ब्रांडाें का उत्पादन जारी रहेगा, लेकिन इसके 19 बी परिसर से स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। न ही निलंबन अवधि में जेएसबीसीएल डिपाे से खुदरा उत्पाद की बिक्री खुदरा दुकानदाराें काे की जाएगी। साथ ही कंपनी प्रबंधन से लाेहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र में गत 24 मई को के विभिन्न ब्रांडों की शराब जब्त किए गए कंटेनर के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। हालांकि गुरुवार काे ही झारखंड खुदरा शराब बिक्रेता संघ के सचिव सुबाेध कुमार जायसवाल और काेषाध्यक्ष विकास कुमार ने सचिव विनय कुमार चौबे से मिलकर उक्त कंपनी की गतिविधियाें काे देखते हुए तीन माह तक उनके ब्रांड की शराब बिक्री पर राेक लगाने की मांग की थी। इस कंपनी की ब्रांडों में ब्लेंडर्स प्राइड, आरएस, आईबी आदि हैं। मालूम हाे कि गत 24 मई को संघ द्वारा दी गई सूचना के आधार पर ही परनाॅड के विभिन्न ब्रांडों से लदा ट्रक कुड़ू थाना क्षेत्र में पकड़ा गया था, जाे अरुणापल प्रदेश भेजा जा रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
15 day RS, Blenders Pride brand liquor supply banned


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36EWR0n

Comments