कोडरमा में कोरोना के तीन नए मरीज, अब 33 संक्रमित

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बुधवार देर शाम 3 नए मामले सामने आए हैं। रांची से भेजी गई सैंपल जांच रिपोर्ट के अनुसार कुल 111 सैंपल की रिपोर्ट भेजी गई हैं। इनमें तीन पॉजिटिव व108 निगेटिव मामले शामिल हैं। जिन तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं उनमें एक 33 वर्षीय युवक चंदवारा प्रखंड के बिंदी का, दूसरा 19 वर्षीय युवक कोडरमा प्रखंड के चाराडीह का व पंचायत अंतर्गत करमा का व तीसरा 25 वर्षीय युवक मरकच्चो प्रखंड के बरवाडी का रहने वाला है। तीनों लोग अभी हाल में ही दूसरे राज्यों से लौटे है। पॉजिटिव पाए गए करमा व बेंदी का युवक फिलहाल जिला मुख्यालय स्थित माइनिंग कॉलेज में बनाए गए संस्थागत क्वारेंटाइन में है।

वहीं मरकच्चो प्रखंड के युवक को वहां के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर में है। 3 लोगों के पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद जिले में कोरोना के मामले बढ़ कर 33 हो गए हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पॉजिटिव मरीजों को क्वारेंटाइन सेंटर से होली फैमिली कोविड-19 में शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। देर रात तक उन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। आईडीएसपी के डॉक्टर विकास के अनुसार पॉजिटिव पाए गए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री व अन्य ब्योरा लिया जा रहा है। तीनों युवकों के बाहर से आने के बाद क्वारेंटाइन सेंटर में रखे जाने से उनके गांव या जिले के अन्य व्यक्ति के इनके संपर्क में आने की संभावना नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2B3Kijv

Comments