गुमला में साल का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, पारा 41.4 डिग्री तक पहुंचा

गर्म हवाएं... उमस और पारा 41 डिग्री से अधिक। यह गुमला के मौसम का हाल है। मंगलवार को जिले का तापमान 41. 4 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस साल का सबसे गर्म दिन रहा। हालांकि बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष मई का तापमान लगभग तीन डिग्री कम है। क्योंकि साल 2019 के मई का अधिकतम पारा 44. 3 डिग्री रहा था, जो अभी लगभग तीन डिग्री घटकर 41 डिग्री से थोड़ा ऊपर आ गया है। लेकिन उमस के कारण लाेग गर्मी सहन नहीं कर पा रहे हैं और गर्म हवा के थपेड़े उन्हें खूब सता रहे हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र के एसएमएस एग्रोमेट अभिजीत पंकज एक्का के अनुसार बुधवार व गुरुवार को हल्की बारिश की संभावना है। बारिश होने पर तापमान घटेगा। लेकिन शुक्रवार से पुन: गर्मी बढ़ेगी। अनुमान है कि 20 जून तक मानसून दस्तक देगा। इसके बाद ही गर्मी से राहत की उम्मीद है।
लोग धूप से बचने के लिए छाते का ले रहे सहारा : तीखी धूप से दिनचर्या प्रभावित हो रही है। ऐसी परिस्थिति में तेज धूप से आंखों को बचाने व सुकून प्रदान करने के लिए सन ग्लासेस के साथ टोपी, कॉटन के कपड़े व चेहरे को सूरज की आग से झुलसने से बचाने के लिए छाते का सहारा लिया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tuesday was the hottest day of the year in Gumla, mercury soared to 41.4 degrees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zqSFp8

Comments