तापमान 43 डिग्री पहुंचा, लाइफ लाइन औरंगा सूखने के कगार पर

लातेहार में सूरज की बढ़ती तपिश से धरती जलने लगी है। चिलचिलाती धूप से शरीर झुलस रहा है। हालांकि, एक पखवारा पूर्व तक कभी-कभार मौसम के बदलते मिजाज से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन अब दिन-ब-दिन मौसम का पारा चढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है। दिन में लू के थपेड़े से लोग परेशान होने लगे हैं। जिले की लाइफलाइन मानी जानेवाली औरंगा समेत कई नदियां व कई ताल-तलैया भी सूखने के कगार पर पहुंच चुके हैं। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे नजदीकी जलाशयों में स्नान कर अपने तन को गर्मी से राहत देने का प्रयास करते देखे जा रहे हैं। जगह-जगह पर लगे चापाकल भी हांफने लगे हैं। ऐसे में मनुष्य व जीव-जंतुओं के समक्ष घोर पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई है। कुआं व चापाकल का जलस्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है, जिससे पानी की तलाश में पशुधन भी बेहाल हैं। पशुपालक इस बात को लेकर चिंतित हैं।मंगलवार को गर्मी से बेहाल एक पशुधन भी पानी की तलाश में सदर अस्पताल परिसर में लगे नल के टोंटी से गिरते थोड़े-थोड़े जल से अपनी प्यास बुझाता दिखा।

इधर, लॉकडाउन और लू के थपेड़ों का असर पूरे जिले में दिख रहा है। जिला मुख्यालय में सुबह 11 बजे के बाद से तपिश अधिक हो जा रही है। दोपहर 12 बजे के बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो जा रही है। लॉकडाउन के कारण वाहन नहीं चलने और बाजार नहीं खुले रहने की स्थिति में सड़कों पर वही लोग नजर आ रहे हैं, जिन्हें अत्यावश्यक कार्य हो, शेष लोग अपने घरों में ही दुबके रहने में भलाई समझ रहे हैं। गर्मी का आलम यह है कि जिले में कई स्थानों पर चापाकल मरम्मती के अभाव में खराब पड़े हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग दूर-दराज से पानी ढोकर ला रहे हैं। बदहाल ग्रामीण चुआंड़ी खोदकर नदी से पानी ला रहे हैं। गौरतलब हो कि इस भीषण से लोगों को पेयजल समस्या से दो-चार न होना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सेवा दुरुस्त कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। जिले में आनेवाले समय में पेयजल संकट और विकराल रूप न धारण करे, इसके लिए शासन व प्रशासन को पुख्ता प्रबंध करने होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Temperature reaches 43 degrees, lifeline Aurangah on the verge of drying up


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XBKZYY

Comments