चार घंटे लाइन में लगे रहे 500 यात्री टिकट के कुल 8.67 लाख रुपए रिफंड

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार से लाॅकडाउन अवधि में रद्द हुई ट्रेनाें के टिकटों का रिफंड मिलना शुरू हुआ। जानकारी मिलते ही करीब 500 लोग रिफंड लेने के लिए आरक्षण केंद्र पर पहुंचे। सुबह 8 बजे से ही लोगों की कतार लग गई। इस दाैरान कुल 8.67 लाख रुपए के कैंसल टिकट का रिफंड दिया गया। वहीं, यात्रियाें ने 4 हजार रुपए का टिकट आरक्षित कराया।

6 माह में ले सकते हैं रिफंड का पैसा
लोगो को पैसा वापस लेने के लिए 3 से 4 घंटे तक कतार में रहना पडा। आरक्षण केंद्र में स्टेशन प्रबंधन की ओर से महज एक काउंटर रिफंड के लिए लिए खोला गया है। ऐसे में लोग अपनी बारी के इंतजार करते खड़े रहे। मालूम हो कि आगामी 6 महीने तक रिफंड का पैसा लोगो को मिलेगा। ऐसे में रेलवे ने लोगो से लॉकडाउन में रद्द ट्रेनों के टिकट का रिफंड आराम से लेने का आग्रह किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टिकट रिफंड के लिए लगी लंबी कतार।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3em3J5E

Comments