500 मजदूरों को भोजन व पानी दिया

सुन्नत-ए-इस्लामिया कमेटी के तत्वावधान में आज शहर के रंका रोड स्थित राजा मार्केट के पास मजदूरों के बीच भोजन का पैकेट व पानी का बोतल वितरित किया गया। इस अवसर पर कमेटी के राजा खान ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे में देश के विभिन्न कोनों से मजदूर गढ़वा शहर पहुंच रहे हैं। इस दौरान कई मजदूर भूखे प्यासे रह रहे हैं। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरों की परेशानियों को देखते हुए कमेटी के द्वारा आज भोजन का पैकेट व पानी का बोतल वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि आज 500 से अधिक मजदूरों के बीच भोजन का पैकेट व पानी बोतल वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि कमेटी के द्वारा यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। ताकि मजदूरों को राहत मिल सके।

मोहम्मद फरहान रजा ने कहा कि वर्तमान समय में मजदूरों को मदद करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मजदूरों की मदद करने को लेकर आगे आने की जरूरत है। ताकि मजदूरों को भूख व प्यास से छुटकारा मिल सके। उन्होंने कहा कि कमेटी द्वारा लगातार समाज सेवा किया जाता रहता है। समाज सेवा के तहत ही आज यह भी कार्य किया जा रहा है। मोहम्मद याहिया ने कहा कि फिलवक्त कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू की गई लॉक डाउन के दौरान सभी लोग परेशान हैं। विशेषकर मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है। मजदूर विभिन्न वाहनों के साथ-साथ पैदल चल कर अपने गांव की ओर आ रहे हैं। ऐसे में वे कई परेशानियों से गुजर रहे हैं। उनकी परेशानी को देखते हुए कमेटी के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। ताकि मजदूर को थोड़ी राहत मिल सके। इस अवसर पर कमेटी के फरहान रजा, साहिल अख़्तर, राजा खान, राजा रंगसाज, यहैय्या, सादिल खान, प्रिंस खान, शाहनवाज आलम, अनीस, खालिद, हबीब, आसिफ, अखलाक, कमरूद्दीन, आफताब खान, फारूक रजा, सफी अहमद सहित कई लोग उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gave food and water to 500 workers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yDMhuc

Comments