गुमला में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिलेे 7 प्रखंडों तक फैला संक्रमण का दायरा

गुमला जिले के लिए कोरोना को लेकर मंगलवार को बुरी खबर आई। गुमला जिले में फिर एक साथ 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस तरह जिले में संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है। उपायुक्त शशिरंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए सबों के ट्रेवल हिस्ट्री और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री पता लगाएं जाने की बात कही है। 6 नए मामले मिलने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के क्षेत्र का दायरा भी बढ़ गया है। अबतक तीन प्रखंड सिसई, घाघरा और कामडारा में कुल 11 मरीज थे।
वहीं मंगलवार को 6 नए मामलों की पुष्टि होने पर अब क्षेत्र विस्तार होकर 7 प्रखंड हो गया है। तीन नए प्रखंड में सदर प्रखंड गुमला में दो, रायडीह में दो तथा चैनपुर और बिशुनपुर में एक,एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जाता है कि सभी प्रवासी मजदूर हैं। हालांकि उपायुक्त ने बताया कि संक्रमित लोग कहां से संक्रमित हुए हैं,इसका पता लगाया जा रहा है। सभी मरीजों को कोविड 19 के लिए अधिकृत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3da9gvS

Comments