68 दिन बाद हिंदपीढ़ी के कई इलाके सील मुक्त, लोगों को राहत, लौटी रौनक

रांची के सबसे बड़े कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी के कई इलाकों को बुधवार की देर रात सील मुक्त कर दिया गया। इससे 68 दिन बाद गुरुवार को इन इलाकों के लोगों ने राहत की सांस ली। लोग अपने घरों से निकलकर खरीदारी करते दिखे। जिला प्रशासन ने लेक रोड, निजाम नगर, छोटा तालाब और नूर नगर आदि को कंटेनमेंट जोन से हटाकर बफर जोन में रखा है। मतलब, यहां फिलहाल लॉकडाउन-4 में मिलने वाली सभी छूट नहीं मिल पाएगी। सिर्फ आवश्यक सेवा वाली दुकानें ही खुलेंगी।हिंदपीढ़ी के अन्य इलाकों को भी सील मुक्त करने की तैयारी है। गुरुवार को सेकंड स्ट्रीट, लाहकोठी, ग्वाला टोली रोड, मंटू चौक, फर्स्ट स्ट्रीट में करीब 14 हजार लोगों की थर्मल स्क्रिनिंग की गई। दरअसल, आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी इलाके को कंटेनमेंट जोन से बाहर करने से पहले अपडेट स्क्रीनिंग अनिवार्य है।

रैफ की दो कंपनी तैनात, ताकि लोग लॉकडाउन में भीड़ न लगाएं

हिंदपीढ़ी में सुरक्षा के लिए गुरुवार को रैफ की दो अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गईं। इसके अलावा जहां से सील हटाया गया है, उनमें से तीन संवेदनशील स्थानों पर सीआरपीएफ को तैनात किया गया है, ताकि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन न करें।

हिंदपीढ़ी में हुई घटनाओं की सीबीआई जांच हो : महावीर मंडल

श्री महावीर मंडल, रांची ने राज्य सरकार से लॉकडाउन के दौरान हिंदपीढ़ी क्षेत्र में हुई घटनाओं की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। मंडल के मंत्री शंकर प्रसाद और रवींद्र वर्मा ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

लोगों ने खुद हटा दिया बैरिकेड

सील मुक्त किए जाने की खबर पाकर लोग इतने खुश हुए कि खुद ही बैरिकेड खोल कर हटा दिया। कहा इतने दिनों बाद मुक्ति मिली है। अब खुली हवा में सांस ले सकेंगे और अपना काम कर सकेंगे।

पूरा व्यवसाय चौपट हो गया
लेक रोड इलाके से कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला था। फिर भी दो माह से सील था। ईद का व्यवसाय चौपट हो गया। - जबीउल्लाह, लच्छा व्यवसायी

अब ड्यूटी ज्वाइन कर सकेंगे
लेक रोड सील होने से ड्यूटी तो दूर घर से भी नहीं निकल पा रहे थे। राहत की बात है कि अब ड्यूटी ज्वाइन कर सकेंगे। - निखिल पाठक, बैंककर्मी

बफर जोन में भी लॉकडाउन जारी
सील हटाया है, पर बफर जोन में रखा गया है। यहां सिर्फ राशन, दवा जैसी जरूरी सेवाओं की दुकान ही खुल सकती है। - लोकेश मिश्रा, सदर एसडीओ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन खुला तो लेक रोड पर लौटी रौनक।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XcRSBi

Comments