सिसई के दो विद्यालय की छात्राओं के बीच सैनिटरी नैपकिन बांटे गए

स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार एवं सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मुख्य सैनिटरी नैपकिन वितरण किया गया।वितरण कार्यक्रम के तहत राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोड़े दाग एवं राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेड़वा के 36 बालिकाओं के बीच नि:शुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरण किया गया , मौके पर एएनएम निर्मला मिंज ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर, सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज की क्लस्टर समन्वयक विक्रम ओहदार ने कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मुफ्त सैनिटरी नैपकिन वितरण योजना के तहत प्रखंड में 5140 बालिकाओं को जो सरकारी विद्यालय में कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत हैं ,उन्हें इस कार्यक्रम के तहत लाभान्वित किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएचओ रोशनी टेटे, राकेश डेविड मिंज, सहिया मंजू देवी, कंचन देवी, शुक्रमणि देवी , पुष्पा देवी एवं स्कूल की संयोजिका बसंती देवी, मुन्नी देवी, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZSsG4y

Comments