जिला चैंबर ने मुख्यमंत्री काे पत्र लिख सभी दुकानें खाेलने की गुहार लगाई

फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स ने शुक्रवार काे सीएम काे पत्र लिख ऑरेंज व ग्रीन जाेन में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानाें काे खाेलने की मांग की है। अध्यक्ष चेतन गाेयनका, सचिव अजय लाल, काेषाध्यक्ष श्याम गुप्ता की ओर से लिखे गए पत्र में कहा है कि लगभग 65 दिनों से केंद्र सरकार व झारखंड सरकार से जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी वर्गों ने अपने-अपने दायित्वों का पालन निष्ठा से किया है, लेकिन व्यवसायिक क्रियाकलाप पूर्ण रूप से बंद होने के कारण दिनाें-दिन व्यापारियों की स्थिति दयनीय होती जा रही है, हम समस्त व्यवसायियों ने पूरे लाॅकडाउन अवधि में जरूरतमंदाें काे राशन व भाेजन उपलब्ध कराते आए हैं, लेकिन आज की स्थिति यह है की हमारी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। जिस प्रकार पड़ोसी राज्यों ने मापदंड को निर्धारित करते हुए समस्त प्रतिष्ठानों को खोलने का निर्देश जारी किया है, उसी प्रकार हम भी आपसे इसी तरह के आदेश की अपेक्षा रखते हैं, और व्यवसायिक दृष्टिकोण से हम मध्यमवर्गिय व्यवसाइयों के लिए एक आर्थिक पैकेज की घोषणा की भी आशा करते हैं। बाजार खोलने हेतु केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में राज्य सरकारों को गाइडलाइन जारी की हुई है, और लगभग सभी राज्यों ने आंशिक रूप से ही सही सामाजिक दूरियों को बनाते हुए प्रतिष्ठानों को खोलने का आदेश भी दिया है। इस विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेकर व्यवसायियों के हित को ध्यान में रखते हुए अविलंब प्रतिष्ठानों को खोलने का आदेश निर्गत करने का अाग्रह किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZRmZEa

Comments