धु़रकी में सीडीपीओ ने घटिया पोषाहार देख जताई नाराजगी

सीडीपीओ रंजना साहू ने धुरकी व सगमा प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण। निरीक्षण के क्रम मे गनियारी कला व कटहर कला गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र मे सेविका सुनीता देवी के द्वारा गर्भवती, धात्री व बच्चों के बीच घटिया किस्म का पोषाहार मे मिले चावल और गुड़ का वितरण किया जा रहा था। जिसे सीडीपीओ के द्वारा तत्काल घटिया पोषाहार को वितरण करने से रोक लिया गया। सीडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त पोषाहार मे मिला चावल और गुड़ खाने लायक नहीं था बहुत ही निम्न व घटिया स्तर का पोषाहार था जिसे खाने के बाद तबीयत भी बिगड़ सकती थी।

उन्होंने कहा की तत्काल पोषाहार को रोकते हुए पोषाहार का वितरण करने वाले जेएसएलपीएस के डीपीएम विपुल शुक्ला से फोन पर संपर्क कर उनसे उक्त पोषाहार के बारे बताया। उसके बाद डीपीएम ने सीडीपीओ की बात को सुनकर फौरन उक्त पोषाहार को वापस रखने की बात कही। सीडीपीओ ने इस दौरान डीपीएम को निर्देश देते हुए कहा की वैश्विक कोरोना महामारी के संकट मे हम सभी का फर्ज बनता है की लोगों को तथा इसके लाभुकों तक पूरी तरह गुणवत्ता पुर्ण और पौष्टिक से भरपूर पोषाहार दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ag52Eo

Comments