प्रवासी मजदूरों की आवाजाही जारी जांच के बाद किया जा रहा क्वारेंटाइन

प्रखंड में अभी भी प्रवासी मजदूरों का आना-जाना जारी है। प्रशासन द्वारा स्थानीय ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय में स्क्रीनिंग जांच केंद्र की व्यवस्था की गई है। यहां से मजदूरों को जांचोपरांत क्वारेंटाइन के लिए भेजा जाता है। प्रखंड में दो क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इनमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुसुमटोली एवं हरिजन आवासीय विद्यालय हड़गड़वा शामिल हैं। सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय स्थित क्वारेंटाइन सेंटर से चार रोगी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद से चंदवा में लोग काफी सहमे हुए हैं। इस सेंटर में रहनेवाले सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए जा रहे हैं। क्वारेंटाइन सेंटर में देखभाल करनेवाले लोगों के बीच भी सुरक्षा के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया नहीं कराए जाने के कारण वे लोग भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हालांकि, अपनी जुबान से कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। यहां खाना बनानेवाले लोगों के हाथों में ग्लब्स तक नहीं है। स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि सुरक्षा में जुटे लोग सुरक्षित रहकर अपनी सेवाएं दे सके।
इंटक नेता ने मजदूरों को घर भिजवाया : इंटक नेता संतोष कुमार सिंह ने एनएच 99 से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों के एक जत्थे को रोककर उन्हें चूड़ा गुड़ एवं पानी की व्यवस्था दी। इसके बाद उन्होंने एक वाहन के द्वारा उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की। सभी मजदूर पैदल ही बालूमाथ के मूरपा गांव जा रहे थे। गौरतलब हो कि मजदूरों का आना जाना अभी भी जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZC35Nf

Comments