लोगों की बिजली समस्याओं का जल्द होगा अंत : सांसद

पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि गढ़वा के लोगों को जल्द बिजली की समस्या से निजात मिलेगा। जल्द ही पलामू के लहलहे नेशनल ग्रिड से भागोडीह ग्रिड को जोड़ दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि बिजली समस्याओं का दंश झेल रहे गढ़वा वासियों को 26 मई के रात से ही पहले से अधिक बिजली मिलनी प्रारंभ हो जाएगी। वर्तमान में गढ़वा वासियों को रेहला के एबीसीआईएल से अभी मात्र 5 से 7 मेगावाट बिजली का वितरण किया जा रहा है। जिस कारण से लोगों को लोड शेडिंग की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए सांसद ने एबीसीआईएल के प्रबंध निदेशक विवेक भिड़े और झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव अरुण एक्का से वार्ता कर समस्याओं के निदान के लिए आग्रह किया था। जिस पर श्री विवेक भिड़े ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए आज रात से ही कुल 12 मेगावाट और अधिक बिजली गढ़वासियों को देने की बात कही है। जिससे गढ़वा क्षेत्र की बिजली की समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि बिजली वितरण के जीएम बसंत रुद्रा से शीघ्र ही लहलहे नेशनल ग्रिड को भागोडीह ग्रिड से जोड़ने निर्देश दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c2VppW

Comments