सामुदायिक किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को मिल रहा भोजन


खूंटी,05.05.2020 - लॉकडाउन अवधि के दौरान खूंटी जिलेवासियों जरूरतमंदो तक पहुंचकर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति को खाने से संबंधित कोई समस्या हो, इसे लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है।
दाल-भात/खिचड़ी केंद्रों एवं सभी थानों में सामुदायिक किचेन के माध्यम से जिले में कोई गरीब/असहाय व्यक्ति भूखा रहें, इसे देखते हुए उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा सभी प्रखण्डों में दाल-भात केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। 
 जिले के सभी निसहाय, गरीब, बुजुर्ग एवं बेघर लोगों तक पहुंचकर निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है। ताकि भोजन के अभाव में कोई भी गरीब भूखा रहे। इसके अलावा जिला अंतर्गत जरूरतमंदो के लिए खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा सभी पंचायतों में हर व्यक्ति तक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु मुख्यमंत्री दीदी किचन भी संचालित किए जा रहे हैं। जहां रोज हजारों की संख्या में लोगों को भोजन कराया जा रहा है।
 साथ ही सभी दाल-भात/खिचड़ी केंद्रों में भोजन देते समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का विशेष अनुपालन किया जा रहा है। लोगों को एक मीटर की दूरी तथा लाइन में लगकर निश्चित दूरी पर घेरे बनाकर खाना दिया जा रहा है। इन खिचड़ी केन्द्रों में स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
****

Comments