धुरकी में सादगी के साथ घरों में मनी ईद

धुरकी प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के सभी गांवों मे ईदूल-फीत्र बड़े ही सादगी के साथ शांतिपूर्ण तरीके हुआ संपन्न। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न मस्जिद मे लाॅकडाउन को लेकर लोगों ने नहीं पढ़ा नमाज सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने वैश्विक कोरोना महामारी के इस दौर मे अपने-अपने घरों मे ही नमाज अदा की उसके बाद अल्लाह से सभी मुस्लिमों ने कोरोना महामारी से निजात के लिए दुआएं मांगी। देश मे लागू लाॅकडाउन को लेकर लोगों ने अपने घरों से ही ईद की नमाज अदा किया। वहीं प्रखंड स्तरीय प्रशासन ने सोमवार को अहले सुबह से ही पैदल फ्लैग मार्च कर लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से ईद मनाने का संदेश दिया।

इस दौरान विभिन्न स्थलों पर बीडीओ के द्वारा दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था जिसमें दंडाधिकारी के रूप अंबुज कुमार ने सुबह सात बजे से ही प्रखंड मुख्यालय स्थित नुरी मस्जिद परिसर मे ड्यूटी मे तैनात रहे तथा इस दौरान प्रशासन द्वारा निर्धारित सिर्फ पांच लोग ही मस्जिद मे नमाज अदा किये। वहीं स्थानी पूर्व प्रमुख हाफिज खान, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोबिन अंसारी ने कहा की ईद की नमाज ईदगाह तथा मस्जिदों मे अदा करना उनके जीवन भर के लिए मलाल रहेगा, उन्होंने कहा की कोरोना महामारी से निजात के लिए यह हम सब के भलाई के लिए सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन कर हम सबने अपने घरों मे नमाज अदा किया और दुआ भी की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Eid in homes with simplicity in dhurki


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ejUFxY

Comments