एसडीओ ने कांडी के कई सेंटराें का किया निरीक्षण

सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के कई क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। जिसमें खरौंधा पंचायत के मोखापी, लमारी.कला व डुमरसोता शामिल है। मिडिल स्कूल मोखापी सेंटर का निरीक्षण कर उन्होंने सेंटर पर रह रहे सभी मजदूरों के लिए खाना, बिजली व अन्य सुविधाएं बहाल करने को लेकर बीडीओ को निर्देश दिया।मालूम हो कि मोखापी सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों ने सेंटर पर अव्यवस्था को लेकर सोमवार को हंगामा किये थे। जिसको दैनिक भास्कर ने मंगलवार को अव्यवस्था को लेकर मजदूरों द्वारा हंगामा की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद एसडीओ ने उक्त सेंटर की जांच किया। जांच के बाद उक्त सेंटर पर सभी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। इधर डुमरसोता व लमारी सेंटर के निरीक्षण में सबकुछ ठीक ठाक पाया गया। इस मौके पर बीडीओ जोहन टुडू, थाना प्रभारी राम अवतार, पंचायत सेवक कृष्णा तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SDO inspected many centers in Kandi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AZWTEl

Comments