हिन्दपीढ़ी में तीसरे दिन भी डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग


*मेडिकल स्क्रीनिंग के काम में जुटी कुल 36 टीमें
रांची, 04.05.2020 - कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में आज कुल 35 टीमें डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग का काम कर रही हैं। हिंदपीढ़ी के ग्वालटोली, नूर नगर, मुजाहिद नगर, तीसरी गली, बांस पुल और निजाम नगर में स्क्रीनिंग का काम चल रहा है। मेडिकल टीम में डॉक्टर, एएनएम एवं सहिया हैं जो घर-घर जा कर लोगों से कोरोना के लक्षणों के बारे में पूछ ताछ कर रही है। साथ ही इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर से बॉडी टेम्प्रेचर भी जांचा जा रहा है। एक टीम को खेल गांव में मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए रवाना किया गया है जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में मेडिकल स्क्रीनिंग का काम कर रही है।

मेडिकल स्क्रीनिंग के कार्य का नेतृत्व उप विकास आयुक्त, रांची श्री अनन्य मित्तल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने लोगों से जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई मेडिकल टीम का सहयोग करने की भी बात कही।

* ज़िला कंट्रोल रूम-1950
* हेल्पलाइन नंबर-1075,181
* टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
* टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
* अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
* DPM-9431103012
* Dist. Epidemiologist-0651-221561 & 7903782859

****

Comments