बाहरी मजदूरों से पुल निर्माण कराने पर स्थानीय मजदूरों का विरोध

धुरकी से बेलासपुर (विंडमगंज उप्र) तक पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़क निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार के द्वारा पुल निर्माण मे सरिया सेंटरिंग के कार्य मे गढ़वा जिले से बाहर के मजदूरों के द्वारा कराए जा रहे कार्य का स्थानीय मजदूरों ने किया विरोध। उक्त पथ निर्माण मे सरईदाहा नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें गढ़वा जिले के बाहर से आए 45 मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है। स्थानीय मजदूर मृत्युंजय बैठा, वीरेंद्र परहिया, मंजूर अंसारी, अंजार अंसारी, कुशदेव सहित डेढ़ दर्जन मजदूरों ने बताया की कोरोना बिमारी के कारण लाॅकडाउन मे वह सभी स्थानीय मजदूर काम के अभाव मे बेकार पड़े हुए हैं। मजदूरों ने कहा की उनके समक्ष घर और बाल बच्चों का भरन पोषण करना इस वैश्विक महामारी मे सबसे बड़ा संकट बन गया है।
मजदूरों ने कहा की जब काम मांगने हमलोग कार्य स्थल पर पहुंचे तो वीआरएस कंस्ट्रक्शन के द्वारा नियुक्त किया गया पुल निर्माण के पेटी कांट्रेक्टर के द्वारा उन्हें यह कहा गया की अभी तुमलोगों के लिए काम नहीं है। वहीं उक्त सभी मजदूरों ने बताया की लाॅकडाउन के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा स्थानीय मजदूरों से काम कराए जाने के शर्त पर ठेकेदार को अनुमति मिला है लेकिन उक्त ठेकेदार के दबंगई के कारण स्थानीय मजदूरों से काम नहीं कराया जा रहा है। इस संबंध में जब पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर से उनके मोबाइल नंबर से संपर्क करने के बाद जब पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर फोन काल काट दिया की अभी वह मीटिंग मे हैं। वहीं जब इस संबंध मे बंशीधर नगर अनुमंडल के एसडीएम कमलेश्वर नरायण से पूछे जाने पर उन्होंने कहा की जानकारी मिला है, उन्होंने कहा की ठेकेदार द्वारा पुल निर्माण मे स्थानीय मजदूरों से ही काम कराया जाना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Local laborers protest against construction of bridge by external workers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TKvOLQ

Comments