बंशीधर नगर में स्थानीय को काम दो या काम बंद करो का मजदूरों ने लगाया नारा

कोरोना वायरस महामारी को लेकर पूरा देश जूझ रहा हैं। जैसे-जैसे लाॅकडाउन बढ़ते जा रहा है। वैसे-वैसे मजदूरों के खाने-पीने की समस्या अत्यधिक उत्पन्न हो रही हैं। ऐसे में अधिकतर मजदूर जो बाहर काम करने के लिए गए थे। वह सभी मजदूर अपने घर वापस आ रहे हैं। काम करने के लिए मजदूरों को दर-दर की ठोकर खाना पड़ रहा है।ऐसा ही मामला प्रखंड के बंबा गांव में बंबा डैम से लेकर बभनी खाड़ तक नाहरपक्की करण कार्य में बाहरी मजदूरों को लगाए जाने पर गांव के मजदूरों ठेकेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और काम को बंद कराया।ठेकेदार द्वारा काफी मान मनुअल के बाद कार्य को शुरू कराया। गांव के मजदूर सोहराई चौधरी ने कहा कि पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। जिसके बाद से हम सभी को खाने को लाले पड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि नाहर पक्की करण कार्य में स्थानीय मजदूरों को बढ़ावा ना देकर बाहरी मजदूरों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे कि हम सभी मजदूरों को आने वाले दिनों में भूखों मरना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि हम लोग काम करना चाहते हैं। मगर ठेकेदार के द्वारा दूसरे प्रखंड और दूसरे राज्य से मजदूरों को लाकर कार्य कराया जा रहा है।

अन्य ग्रामीण मजदूरों ने बताया कि हम लोगों को स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा अब तक रोजगार के मुहैया नहीं कराया गया है। ठेकेदार द्वारा हम लोगों को काम नहीं दिया जा रहा है। मजदूरों ने बताया कि बाहरी मजदूर हेल्पर को ढाई सौ और तीनों टाइम भोजन भी दिया जाता है। वहीं मिस्त्री को चार सौ और तीनों टाइम का भोजन दिया जाता है। मगर गांव के मजदूरों को हेल्पर मजदूर को ढाई सौ और मिस्त्री को 350रुपए दिया जाता है। गांव के मजदूरों ने कहा कि अगर हम लोगों को काम नहीं दिया जाएगा तो नाहर पक्की करण कार्य बाहरी मजदूरों से नहीं करने देंगे। साथ ही जितना मजदूरी दूसरे जगह तो मजदूरों को दिया जाता है उतना ही हम लोगों को भी मिलना चाहिए। इधर नाहर पक्की करण कार्य में संलिप्त प्रोजेक्ट मैनेजर सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लगभग 100 मजदूरों को काम देना एक साथ संभव नहीं है ।गांव के मजदूरों को 15 मजदूर संख्या बनाकर सभी लोग एक-एक सप्ताह काम दिया जा सकता है। विरोध करने वाले डबल चौधरी, सोहराई चौधरी, शमीम अंसारी, पिन्टू राम, जाहिम्म अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी, बबलू राम,मोशहेब अंसारी, उपेंद्र चौधरी,राजू कुमार, पटेल चौधरी, द्वारिका चौधरी, राजेश चौधरी, अरविंद राम, चंदन कुमार, जमीर अंसारी, बालेश्वर राम, भुकेंद्र कुमार जितेंद्र राम, मुकेश कुमार, सनी कुमार, श्रीकेश राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Bc8TTD

Comments