तेतरियाखांड़ कोलियरी में नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखांड़ कोलियरी में इन दिनों सीसीएल की लापरवाही के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जी उड़ाई जा रही है। कोलियरी परिसर में सुबह होते हैं सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होकर अपना कार्य करने लगते हैं। मंगलवार को सीसीएल प्रबंधक द्वारा फॉर्मेट देने की व्यवस्था को चेंज कर दिया गया।इस कारण फॉर्मेट देने के नाम पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। डीओ होल्डर ट्रक ऑनर एवं ट्रक चालक फॉर्मेट लेने के लिए भीड़ इकट्ठा कर धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए। स्थानीय ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक ओर वैश्विक महामारी करोना पूरे राज्य में ही नहीं पूरे देश में तेजी से पांव पसार रहा है।इस परिस्थिति में कोलियरी परिसर में बालूमाथ के बाहर बिहार छत्तीसगढ़ व यूपी समेत कई राज्यों के वाहन आकर कोयला ले जा रहे हैं। कुछ राज्य हॉटस्पॉट होने के बावजूद वहां के चालक व उपचालक भीड़ में आकर कोयला का कारोबार कर रहे हैं। अधिकांश लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। प्रबंधन द्वारा इस पर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। यहां न ही सैनिटाइजर का भी व्यवस्था किया गया है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के लिए सीसीएल किसी को जिम्मा ही दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Social distancing is not being followed in Tetriakhand colliery


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZC2SJX

Comments