हाइवे पर मजदूरों की सेवा, लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस के साथ खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे हैं कोरोना योद्धा

गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने सोमवार को गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संचालित तिलदाग, लगमा और रंका में हाइवे राहत शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने तीनों हाइवे राहत शिविर केंद्रों पर गढ़वा जिला और गढ़वा जिला से होकर गुजरने वाले प्रत्येक प्रवासी राहगीरों को उत्तम भोजन की व्यवस्था कराने में लगे सभी समाजसेवी, भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को उनके सराहनीय कदम के लिए धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज इस विपत्ति की घड़ी में समाज के प्रति झूठा हमदर्दी दिखाने वाले लोग गढ़वा से मुंह मोड़ लिए हैं, लेकिन राहत शिविर के माध्यम से भूखे प्यासे प्रवासी राहगीरों के लिए भोजन की व्यवस्था करके आप लोग कोरोना योद्धा के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। जिसके माध्यम से प्रतिदिन हजारों की संख्या में प्रवासी राहगीरों को आपके माध्यम से भोजन मिल पा रहा है।

पूर्व विधायक ने राहत शिविर कार्य से जुड़े लोगों से चर्चा कर मजदूरों को और बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए सुधार के प्रयासों पर विचार किया। साथ ही सभी लोगों से राहत शिविर केंद्रों पर सामाजिक दूरी और सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखने का आग्रह किया है।मौके पर मुरारी यादव, संजय सिन्हा, उपेंद्र चंद्रवंशी, प्रदीप यादव, वीरेंद्र कुमार, बबलू अंसारी, जमादार सिंह, रघुवीर राम, गोरख प्रसाद, उमेश कुमार, बुलु तिवारी, मनोज सोनी, कमलेश सोनी, उत्तम पांडे, ओमप्रकाश दास, सच्चिदानंद तिवारी, बलराम पांडेय, करुणानिधान पांडेय, पवन पांडेय, वशिष्ठ यादव, बुद्धेश्वर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Service of laborers on the highway, Corona warriors arranging food and drink with social distance in lockdown


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XsbGiJ

Comments