दूसरे प्रदेशों से वापस लौट रहे मजदूर क्वारेंटाइन सेंटर में हो रही दिक्कतें

प्रखंड में दूसरे प्रदेशों से वापस लौट रहे मजदूरों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। बाहर से आने वाले मजदूर सदर अस्पताल गढ़वा व अनुमंडलीय अस्पताल बंशीधर नगर में हेल्थ स्क्रीनिंग कराने के बाद सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर पहुंच रहे हैं। इस प्रकार सरकारी क्वारेंटाइन सेंटरों में बाहर से आए मजदूरों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। खरौंधी में प्रशासन द्वारा बाहर से आए मजदूरों को क्वारेंटाइन करने के निमित्त 3 क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए थे। लेकिन क्वारेंटाइन सेंटरों में बाहर से आने वाले प्रखंड के मजदूरों की संख्या को बढ़ता देख जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड प्रशासन द्वारा तीन और सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए। इसके बाद भी बाहर से आए मजदूरों की संख्या में लगातार इजाफा होने के कारण उनके रहने की बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। बजरमरवा क्वारेंटाइन सेंटर में अभी बाहर से आए 80 मजदूर को शिफ्ट किया गया है। वही राजी में भी कमोबेश यही स्थिति है। अरंगी, चौरिया, मझिगावां, पिपरा आदि क्वारेंटाइन सेंटरों में भी मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Workers returning from other states are facing problems in quarantine center


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gmyV6I

Comments