पांडेयपुरा क्वारेंटाइन में दस बजे पहुंचा खाना, सुबह नाश्ता नहीं मिला

सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पांडेयपुरा में बनाए गए सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में सोमवार को प्रवासी मजदूरों द्वारा समय से खाना नहीं मिलने पर हंगामा करने के बाद मंगलवार को दस बजे खाना पहुंचा दिया गया, लेकिन सुबह में नाश्ता नहीं दिया गया। प्रवासी मजदूरों ने जिला प्रशासन से आठ व नौ बजे के बीच हल्का नाश्ता की व्यवस्था करने की मांग की है। मजदूरों ने कहा कि सुबह का नाश्ता मिलने के बाद दोपहर 12:00 बजे तक खाना दिया जाए तो परेशानी नहीं होगी। डायरेक्ट 10:00 बजे खाना मिलने के बाद दिन में पुनः भूख लग जाती है। शाम में पांच बजे खाना मिलता है तो रात होते-होते फिर से भूख लग जाती है। मजदूरों ने कहा कि सेंटर में मात्र एक ही शौचालय है। विद्यालय में और कई शौचालय बने हैं, लेकिन वह चालू हालत में नहीं हैं, जिससे परेशानी हो रही है। जिला प्रशासन उसे ठीक करा देता तो शौचालय के लिए परेशानी नहीं होती।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d7e84K

Comments