खरौंधी सेंटर में मजदूरों को दिया गया खाना और चप्पल

भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा प्राधिकृत विधानसभा प्रभारी भगत दयानंद यादव ने प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटरों में क्वारेंटाइन मजदूरों को प्रदत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जगराखाड़, मध्य विद्यालय मझिगावां में बने सरकारी क्वारेंटाइन सेंटरों में बाहर से आए क्वारेंटाइन में रह रहे प्रखंड के मजदूरों को विधायक की ओर से खाद्य सामग्री प्रदान किए। जिसके तहत केंद्र में क्वारेंटाइन सभी मजदूरों को मिक्सचर, बिस्किट व मिनरल वाटर प्रदान किए गए। वहीं 30 क्वारेंटाइन मजदूरों को चप्पल भी प्रदान किया गया। इस दौरान उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर पर सुविधाओं को लेकर संबंधितों को फटकार लगाते हुए कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन मजदूरों को हर बुनियादी सुविधाएं देना सुनिश्चित करें।

सेंटर प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मजदूरों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार उत्तम क्वालिटी का भोजन देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा हमारे मजदूरों को कोई दिक्कत ना हो इस निमित्त 25 लाख रुपए जिला प्रशासन को क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटरों में सुविधाएं/व्यवस्थाएं प्रदान करने के लिए दिए गए हैं। ताकि मजदूरों को अच्छा भोजन और इस तपती धूप में बिजली, पंखा, जनरेटर की सुविधा मिल सके। उन्होंने सेंटर प्रभारियों को उपरोक्त सुविधाओं के लिए विशेष ताकीद करते हुए कहा कि उक्त में कटौती/कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। मजदूरों की सुविधाओं को लेकर ऐसा विधायक भानु प्रताप शाही का स्पष्ट निर्देश है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव से क्वारेंटाइन सेंटरों में सुविधाओं को लेकर बात की। जिस पर बीडीओ ने कहा कि सभी मजदूरों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ प्रखंड अध्यक्ष संध्या कर विश्वकर्मा, उपेंद्र दास, जितेंद्र यादव, कृष्णा प्रसाद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Food and slippers given to laborers in Kharondhi Center


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZGyEWi

Comments