गुनघुसा के बफर जाेन में राशन की थोक व दवा दुकानें खुलेंगी

तोपचांची प्रखंड के सुकुडीह टोला के कंटेनमेंट जाेन में घराें से निकलने पर प्रतिबंध रहेगा, लेकिन कंटेनमेंट जाेन के बाहर बफर जाेन में किराने की थोक दुकानाें अाैर दवा दुकानों काे खाेलने की इजाजत रहेगी। डीसी अमित कुमार ने कहा कि बफर जोन में होलसेल राशन एवं दवाई की दुकान को सुबह 7 बजे से संध्या 7 बजे तक खोलने की अनुमति है। कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन के अंदर आने वाले सभी सरकारी व निजी संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इन क्षेत्राें में सभी तरह के निर्माण कार्य पर प्रतिबंध रहेगा। उन्हाेंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अपर एडीएम लाॅ एंड अाॅडर अनिल कुमार की अध्यक्षता में टीम गठित की है।

सुकुडीह में कंट्राेल रूम स्थापित हेल्पलाइन नंबर भी जारी
कंटेनमेंट जोन में लोगों की सुविधा अाैर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए प्राथमिक विद्यालय, सुकुडीह में कंट्रोल रूम बनाया गया है। बीडीअाे किश्टो कुमार बेसरा 9431530386 इसके प्रभारी हाेंगे। मनोज कुमार मंडल 9708102974, राजेश महतो 7250783291, बेनी लाल महतो 9279995150 व पुनीत सोरेन 9334916004 सदस्य हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dhcHRy

Comments