होम क्वारेंटाइन का पालन नहीं करने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई: बीडीओ

जारी प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ राजीव नीरज की अध्यक्षता में होम क्वारेंटाइन सोशल डिस्टेंसिंग ऑफिसर के साथ बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि अभी प्रवासी मजदूरों का आगमन भारी संख्या में हो रहा है और डॉक्टरों के द्वारा ग्रीन जोन से आ रहे प्रवासी मजदूरों को भारी मात्रा में होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है और प्रवासी मजदूरों को निमित समय तक होम क्वारेंटाइन में रहना है। देखा जा रहा है कि कुछ प्रवासी मजदूर गांव में घूमने की सूचना मिल रही है।

इसलिए आप सभी पदाधिकारियों प्रवासी मजदूरों को निर्देश दें कि किसी कीमत में घर से बाहर न निकलें और बात नहीं मानते हैं तो आप बीडीओ तथा थाना प्रभारी को सूचित करें ताकि आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि जो व्यक्ति होम क्वारेंटाइन हुए हैं, उन लोगो का खाता नम्बर, आधार नम्बर की फोटोकॉपी दो दिन के अन्दर प्रखंड मुख्यालय में जमा करें ताकि उनके खाते में राशि हस्तांतरण की जा सके। मौके पर वाजूल हक अन्सारी,सुनीत कुमार तिर्की,रन्थु गिरि, सरिता कुमारी,मोईन खान,पुरुषोत्तम साहू,प्रभुदास तिग्गा, फा. लाज रूस बेंग, उर्बन पन्ना सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Take strict action against those who do not follow home quarantine: BDO


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xd6796

Comments