केश्वर आहर के पास सफाई करने की मांग, फैल सकती है बीमारी

शहर के बीचोंबीच अवस्थित केश्वर आहर के पास फैली गंदगी से आसपास के दर्जनों घरों के लोगों का जीना दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि फैले गंदगी से लोग व राहगीर परेशान हैं। इस रास्ते से गुजरनेवाले लोग अपनी नाक पर रुमाल या तौलिया रखकर गुजरते हैं। हवा चलने से कचरा पूरे इलाका में फैल रहा है। कचरों के ढेर में पड़े प्लास्टिक के थैले समेत अन्य हानिकारक पदार्थों का सेवन पशुधन करते हैं, जिससे पशुओं के जान पर भी खतरा मंडरा रहा है। लोगों ने बताया कि इस स्थान पर महीनों तक कचरों का ढेर पड़ा रहता है। आसपास घनी झाडि़यां उगी हैं, जो जहरीले जीव-जंतुओं का आश्रय बना है, लेकिन इसकी सफाई के प्रति नपं विभाग सजग नहीं दिखता। रात्रि प्रहर इस रास्ते गुजरनेवाले हमेशा जान हथेली पर लेकर चलते हैं। उन्हें हमेशा सांप-बिच्छू समेत अन्य जहरीले जीव-जंतुओं के काटने का डर सालता रहता है। यहां विडंबना यह भी है कि इस रास्ते में कई वर्षों से नपं विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाना तो दूर की बात, एक बल्ब तक नहीं लगाया गया है, जिस कारण रात्रि प्रहर यहां अंधेरा छाया रहता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TJ72Mf

Comments