एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं ने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की

बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के छात्र छात्राओं ने एसबीआई बैंक, पोस्ट आफिस, गैस गोदाम, झोपड़पट्टी एवं टाउनशिप जाकर सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की। लोगों को मास्क वितरण किया गया। गोड़गावां अवस्थित प्राथमिक विद्यालय औैर आंगनबाड़ी में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का दौरा किया गया। वहां ठहरे प्रवासी मजदूर जो चेन्नई से लौटे हैं। उनमें से एक जितेंद्र कुमार से बात करने के दौरान पता चला कि उक्त क्वारेंटाइन सेन्टर पर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्हें न तो भोजन मुहैया कराई गई है ना कोई उनसे हाल चाल लेने जाता है। वहां के निवासी उन्हें चापाकल पर पानी भी नहीं लेने देते। उन्हें मास्क एवं साबुन उपलब्ध कराया गया। उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर प्राचार्य प्रो. आर. पी. शुक्ल जी, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. अरविंद प्रताप सिंह सेंगर, श्री लक्ष्मण बैठा, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो वेद प्रकाश पांडेय, एनएसएस की वालंटियर कुमारी प्रेमलता, कुमारी कंचनलता, दीपा शर्मा, मधु कुमारी,स्नेह वर्षा, लक्ष्मी कुमारी, कुमारी आशा, पूनम कुमारी, कुमारी अन्नू, एवं बसंत कुमार मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eqYRfq

Comments