मंत्रिमंडल में कलार समाज को प्रतिनिधित्व देने लिखा सीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को पत्र

कलार समाज द्वारा एक पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के लिए भेजा गया। इसमें मुख्यमंत्री से अपने मंत्रिमंडल विस्तार में समाज के निर्वाचित विधायक प्रतिनिधि को मंत्री मंडल में शामिल करने की मांग की गई। पत्र में समाज के लोगों द्वारा बताया गया है कि प्रदेश में कलार समाज के लगभग 75 लाख लोग निवास करते हैं। जो समय समय पर चुनावों में भाजपा को जिताने के लिए हर संभव तरीके से सहयोग करते हैं।

समाज के प्रदेश संघठन मंत्री सत्यनारायण चौकसे ने समाज द्वारा की गई मांग की बात रखते हुए कहा कि वर्तमान में सरकार में भाजपा से कलार समाज के तीन विधायक व एक निर्दलीय विधायक हैं। जो जनता द्वारा चुनकर विधानसभा में आए हैं। समाज की जनसंख्या को देखते हुए उन चारों विधायकों में से दो विधायकों को मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री मंडल विस्तार में शामिल किया जाए ताकि समाज का प्रतिनिधि प्रदेश का नेतृत्व कर समाज का सम्मान बरकरार रखा जाए। समाज के जिलाध्यक्ष रवि चौकसे, नीलेश राय, सत्यनारायण चौकसे, प्रकाश चौकसे, लालाराम चौकसे, राजीव चौकसे, विष्णुकांत चौकसे, राकेश राय, दीपक राय, रानु चौकसे, मनोज चौकसे सहित समाज के अन्य लोगों द्वारा मांग की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d4KDka

Comments