मेन रोड की नहीं हो रही नियमित सफाई

विश्वव्यापी कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। सड़क पर काफी कम संख्या में छोटी-बड़ी गाड़ियां चल रही हैं, फिर भी सड़क की नियमित सफाई नहीं हो रही है। लातेहार का मेन रोड बदहाल दिख रहा है। इसके पीछे नगर पंचायत विभाग की निष्क्रियता स्पष्ट झलक रही है। एक ओर केंद्र व राज्य सरकार कोरोना से लड़ने के लिए स्वच्छता अपनाने और स्वस्थ भोजन करने पर जोर दे रही है, वहीं लातेहार का नगर पंचायत विभाग लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। पिछले कई दिनों से शहरी क्षेत्र में विभाग द्वारा बरसात को देखते हुए नालियों की सफाई तो कराई जा रही है, लेकिन उसके कूड़े-कचरे सूखकर रोड किनारे यत्र-तत्र बिखरे पड़े हैं।

लॉकडाउन में मेन रोड की साफ-सफाई तक कराने में विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। सबसे खराब स्थिति जुबली चौक की है। भीषण गर्मी में चल रही लू के थपेड़ों से शहर के कई हिस्सों के कचरे धूलकण बनकर उड़ रहे हैं, जो खासकर बुजुर्ग व दमा रोगियों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। शहरवासियों का मानना है कि विभाग यदि सक्रिय होता तो कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए सफाई कर्मियों से रोड की सफाई करा सकता है, लेकिन इसकी फिक्र किसी को नहीं। लोगों ने उपायुक्त व नपं विभाग से अविलंब सड़कों की सफाई कराने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Main road is not being cleaned regularly


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TERid2

Comments