2 माह में होगा मोहलबनी विद्युत शवदाहगृह चालू, अंतिम संस्कार कराने में प्रशासन को काफी परेशानी हो रही है

दामोदर नदी के मोहलबनी घाट के किनारे वर्षों से बंद पड़े विद्युत शवदाह गृह के खुलने के आसार हैं। बुधवार को उपायुक्त उमाशंकर सिंह व एसएसपी अखिलेश बी वॉरियर यहां पहुंचे व बंद शवदाहगृह से संबंधित जानकारी ली। उपायुक्त ने दो माह के अंदर इसे चालू करने का निर्देश दिया। कोरोना से हो रही मौत के बाद शवों को अंतिम संस्कार कराने में प्रशासन को काफी परेशानी हो रही है।

डीसी ने झरिया सीओ को निर्देश दिया कि शवदाह गृह से 350 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का नया निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए। घाट के मेन गेट के सामने दुकान सहित अन्य मकानों को भी हटाने को कहा। इधर, जिले में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। विद्युत शवदाह गृह 1998 में चालू हुआ था। एक वर्ष के अंदर ही बिजली की कमी की वजह से बंद हो गया था। अब इसे चालू होने से एक साथ कई तरह के लाभ होंगे। पैसे के साथ समय की बचत होगी। दामोदर नदी का पानी भी प्रदूषण से बचेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बंद विद्युत शवदाह गृह का मुआयना करते डीसी व अन्य अधिकारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fdymKo

Comments