जिले के 400 मनरेगाकर्मी हड़ताल पर गए, 32 हजार याेजनाएं प्रभावित

गिरिडीह जिले के 400 मनरेगा कर्मचारी अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिले के सभी मनरेगा कर्मी सोमवार को काम पर नहीं गए, जिससे विकास योजनाएं बाधित हो रही है। जिले में मनरेगा योजना से चल रहे काम प्रभावित हुए। जिले में मनरेगा के तहत जिले में चलाई जा रही 32 हजार विकास योजना ठप हो जाने की संभावना है। कोविड 19 महामारी को देखते हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा बडे पैमाने पर मनरेगा के तहत आम बागवानी, टीसीबी फिल्ड बेंडिंग, खेल मैदान समतली करण, आंगनबाड़ी निर्माण, सोख्ता, नाला निर्माण सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hK6pvk

Comments