किसान काे ट्रक ने रौंदा, सीमा विवाद में उलझी रही दो जिलों की पुलिस, 9 घंटे जाम रहा हाईवे

बुधवार को सड़क दुर्घटना में किसान और बैल की मौत हो गई। किसान और बैल की मौत के बाद 2 जिले की थाना पुलिस घटना स्थल की सीमा क्षेत्र को लेकर आमने-सामने आ गये। बात इतनी बढ़ गई कि बिंदापाथर और खागा थाना पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने साहिबगंज गोविंदपुर हाईवे लगभग 9 घंटे तक जाम कर दिया। घटना के वक्त किसान अपनी बैल व हल के साथ खेत में जुताई करने के लिए जा रहा था।

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 5 बजे बिंदापाथर थाना क्षेत्र के अम्बाबाक गांव के 40 वर्षीय किसान कालिंदों सोरेन हल बैल लेकर देवघर जिले स्थित जरीडीह गांव में खेत जुताई के लिए जा रहे थे। इसी बीच साहिबगंज गोविंदपुर मुख्य हाइवे पर आते ही विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उन्हें रौंद दिया और फरार हो गया। जिससे किसान कालिंदों सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए और उसके बैल की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही देवघर जिले के खागा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए पालोजोरी स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर ग्रामीणों को जब यह जानकारी मिली कि कालिंदों सोरेन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है तो ग्रामीण हाईवे पर आ गए और सड़क को जाम कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farmer trucks crushed, police of two districts involved in border dispute, highway jammed for 9 hours


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XaJkdE

Comments