मंदिर में दैनिक पूजा को छोड़ सभी तरह की पूजा-अर्चना रही बंद, पुलिस का रहा पहरा

जमुआ प्रखंड अंतर्गत बाबा नगरी झारखंडधाम में सावन महीने की चौथी सोमवारी को कुछ श्रद्धालु भक्तों ने अनलॉक-टू में भी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। हीरोडीह थाना प्रभारी को सूचना मिलते ही वे पहुंचे और श्रद्धालुओं के मंदिर प्रवेश पर रोक लगाया। उन्होंने कहा कि मंदिर में दैनिक पूजा छोड़ कर सभी तरह की पूजा बंद रहेगी।

यदि कोई व्यक्ति भीड़भाड़ लगाते पकड़े गये तो उसे लॉकडाउन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। पुजारियों ने बताया कि कुछ ऐसे लोग हैं जो लॉकडाउन अधिनियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं। आरोप है कि कुछ ऐसे पुजारी हैं जो मनचाहे लोगों को पूजा-अर्चना कराते हैं। हालांकि दर्जनों पुलिस बल को मंदिर परिसर के चारों ओर तैनाती कर दी गयी है। मंदिर पुजारी छोड़ कर यदि कोई भी श्रद्धालु प्रवेश करते हैं तो उनके मोबाइल वीडियो बना कर रखें।
फाेटाे- मंदिर में तैनात पुलिस जवान।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
All types of worship remained closed except daily worship in the temple, police guarded


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3030taU

Comments