पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय से लेकर आसपास के गांव में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी

पीरटांड़ प्रखंड के कई गांव समेत प्रखंड मुख्यालय भवन के बाहर नक्सलियों द्वारा बुधवार की रात बड़े पैमाने पर पोस्टरबाजी की गई। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा चिपकाए गए पोस्टर को हटा दिया गया। चिपकाए गए पोस्टर में शहीद सप्ताह को मनाए जाने को लेकर आमजन से अपील किया गया था, वहीं कुछ पोस्टर के माध्यम से पुलिस मुखबिरी करने वालों को भी सचेत रहने की बात की गयी थी। नक्सली संगठन भाकपा माओवादी पारसनाथ क्षेत्र में तीव्र गति से अपना पैठ जमाने मे लगे हुए हैं,

पारसनाथ के तराई क्षेत्र में स्थान बदल बदल कर शहीद सप्ताह मना रहे नक्सली दस्ता पीरटांड़ प्रखण्ड मुख्यालय जो थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर है। पोस्टर चिपका कर शहीद सप्ताह को जोश खरोश के साथ मनाए जाने का एलान किया। पीरटांड़ के कुछ गांव समेत मुख्यालय तक नक्सलियों द्वारा किए गए पोस्टरबाजी के बाद से एक बार फिर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है वहीं स्थानीय प्रशासन के भी कान खड़े हो गए हैं। हाल के दिनों में जिला के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार रेणु के नेतृत्व में कुछ नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33hG6ch

Comments