पेयजल की समस्या से जूझ रहे ताेरलाे पंचायत के लाेग, ज्ञापन

मंझारी प्रखण्ड के तोरलो पंचायत के तोरलो गांव के टोला टोपासाई, सामुसाई, डेन्डेसाई, मारियासाईं, जोगनाडिपा के ग्रामीण पेयजल की समस्या जूझ रहे हैं। इसे लेकर गुरूवार काे अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में भरभरिया से जुलूस निकालकर मंझारी प्रखण्ड कार्यालय पहुंचकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी काे ज्ञापन सौंपने पहुंच गए। बीडीओ की अनुपस्थिति में पंचायत सेवक नरेश मुंडा को मांगपत्र सौंपा। माधव चन्द्र कुंकल ने मांगपत्र प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री, मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री, झारखंड सरकार, विधानसभा अध्यक्ष को भेजा।

उन्होंने अवगत कराया कि आजादी के 73 वर्ष गुजरने के बाद भी तोरलो गांव के ग्रामीण खेत, नाला, नदी के पानी को पीने को विवश है। महासभा की मांग है कि तोरलो गांव के लोगों को गंदे पानी से निजात दिलाने के लिए डीएमएफटी मद का प्रयोग करते हुए फिल्टर हाउस का निर्माण कर पाईप लाइन के माध्यम से डैम की पानी को घर घर पहुंचाया जा सकता है। मौके पर मरतम बिरुवा, सुशील पूर्ति, सोनू गोप, विधा सागर पूर्ति, विक्रम कुंकल, मांझी बिरुवा, नौरू बिरुवा, मंजुरा बिरुवा, रमेश बिरुवा समेत अन्य शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30jbghz

Comments