एनजीटी की रोक के बाद भी पंपू घाट से बालू का हो रहा खनन, बिना चालान ही डंपयार्ड तक पहुंच रहा बालू

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की ओर से 15 अक्टूबर तक बालू घाटों से खनन पर पूरी तरह रोक के बावजूद अवैध बालू का खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मुसाबनी प्रखंड के पंपू घाट से रोज बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है। पूरे इलाके में बिक्री की जा रही है। बालू ऊंचे दामों में घाटशिला अनुमंडल के कई हिस्से में बेचा जा रहा है। सैकड़ों ट्रैक्टर व हाइवा प्रतिदिन बालू लेकर घाटशिला, मुसाबनी तथा डुमरिया पहुंचते हैं।

बालू की कीमत प्रति ट्रैक्टर दो से ढाई हजार रुपए और हाइवा में 20 हजार रुपए हो जाती है। सबसे मजे की बात यह है कि किसी भी गाड़ी के पास बालू का चालान नहीं होता है। सरकार के पास बालू का राजस्व नहीं पहुंचेगा। मुसाबनी में ट्रैक्टर वालों ने कहा कि यह बालू पंपू घाट के पास स्टॉक किया जाएगा। प्रति ट्रैक्टर पांच सौ रुपए दिया जाता है। नदी के ऊपर दर्जनों जगह अवैध रूप से डंपयार्ड बनाया गया है। वहीं खनन विभाग का कहना है कि अभी बालू का उठाव पूरी तरह से बंद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fbPQHj

Comments