इंटर की संशोधित परीक्षा परिणाम में प्रियंका हुई द्वितीय श्रेणी से सफल, पहले अनुपस्थित दिखा किया था फेल

जैक द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में सभी विषयों की परीक्षा देने के बावजूद प्रियंका कुमारी मोदी को पूरी परीक्षा में अनुपस्थित दिखाकर फेल कर दिया गया था। उसने जैक को पत्र लिख शिकायत की थी जिसके बाद जैक ने संशोधित परीक्षा परिणाम जारी कर उसे द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण घोषित किया है। जैक द्वारा संशोधित परीक्षा परिणाम में पास होने से छात्रा सहित उसके माता-पिता व प्रियंका काफी खुश हैं। इसके लिए इनलोगों ने जैक के सचिव सहित भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार को आभार प्रकट किया है।

ज्ञात हो कि पारसनाथ इंटर काॅलेज ईसरी बाजार की कला संकाय की छात्रा धावाटांड़ निवासी कैलाश मोदी की पुत्री प्रियंका कुमारी मोदी जैक द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में सभी विषयों की परीक्षा दी थी। परंतु जारी परीक्षा परिणाम में उसे फुली एबसेंट कर दिया गया था। इसके बाद छात्रा ने जैक सचिव को पत्र लिखकर मामले की जानकारी देते हुए परीक्षा परिणाम में सुधार करने का आग्रह किया था। साथ ही मोर्चा नेता ने भी इस संबंध में जैक से पत्राचार किया था। बुधवार को मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रियंका के घर पहुंचे और इसकी जानकारी देते हुए बधाई दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hRLpTQ

Comments