धनवार के श्री राम धाम से मिट्टी व जल लेकर अयोध्या भेजा गया

धनवार प्रखंड क्षेत्र के नावगढ़ चट्टी स्थित श्री राम धाम मंदिर स्थित श्री सीताराम सेवा आश्रम से विधिवत पूजा अर्चना कर सोमवार को जल एवं मिट्टी अयोध्या के लिए भेजा गया। इस दौरान चित्रकूट धाम से पधारे राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा महंत स्वामी सीताराम शरण जी महाराज उपस्थित थे। भगवान के पूजन के पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वामी सीताराम शरण ने कहा कि हजारों वर्षों के तप और तपस्या के बाद फिर से 5 अगस्त 2020 को भारत के स्वर्णिम भविष्य का

लोकार्पण श्री राम जन्म-भूमि पर श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास होने जा रहा है। श्री राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया जाना है। देश के हर एक नागरिकों को गौरव पूर्ण अवसर पर अपना भागीदारी निभाते हुए 05 अगस्त को सभी अपने-अपने घर मे दिये जला कर आर्य समाज के उत्सव में भागीदार बनने का आग्रह किया है। मौके पर नरेश साहू, सकलदेव, स्वीटी देवी, कुमारी मुन्नी सहित अन्य थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shri Ram Dham of Dhanwar was sent to Ayodhya with soil and water.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jNm7HV

Comments