बगैर ग्रामसभा के बन रही थी चार लाख की सड़क, रोका

जगन्नाथपुर प्रखंड में इन दिनों बिना ग्रामसभा के ही प्रखंड व पंचायत स्तर से योजना को हरी झंडी मिल जा रही है। ऐसा ही एक मामला जगन्नाथपुर प्रखंड में देखने को मिला है। मालूम हो कि जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों की सुविधा के लिए करोड़ों खर्च कर दो तीन मंजिला आवास तो बना दिया गया, लेकिन उन कर्मियों को निकलने के लिए रास्ता नहीं बनाया गया था। अब कई वर्षों बाद स्थानीय जिला प्रशासन की नींद खुली तो आवास से लेकर मुख्य सड़क तक पीसीसी सड़क बनाने के लिए जगन्नाथपुर प्रखंड के द्वारा पंचायत के विकास होने वाली राशि से उक्त रास्ता को बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया।

इधर, भूस्वामी जयारानी पाड़ेया के पति द्वारा उक्त सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया। भूस्वामी द्वारा योजना को पास करने के पहले ग्रामसभा की प्रति दिखाने की मांग की गई तो न स्थानीय जिला प्रशासन दिखा सका और न ही पंचायत सेवक। जबकि उक्त कार्य के लिए करीब चार लाख रुपया का आवंटन किया गया और कार्य को धरातल पर लाने के लिए पैसे की निकासी भी कर ली गई है।इस याेजना के लिए ग्रामसभा ही नहीं की गई : ग्रामीण मुंडा ग्रामीण मुंडा ने कहा-इस योजना के लिए कोई ग्रामसभा नहीं की गयी और न ही कोई सूचना दी गई है। ऐसी कई योजनाएं हैं जो जगन्नाथपुर में बगैर ग्रामसभा के ही पूर्ण कर दी गयी हैं। जैसे जगन्नाथपुर में दो जगहों पर बिना ग्राम सभा किये ही हाईमास्क लाइट लगवा दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four lakh road was being built without Gram Sabha, stopped


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P5NBdW

Comments