खोरीमहुआ में छत्तीसगढ़ के साइकिल सवार कांवरिया का किया गया स्वागत

छत्तीसगढ़ से बाबा बैजनाथ धाम साइकिल यात्रा कर लौट रहे कांवरिया का बुधवार को खोरीमहुआ के लोगों ने स्वागत किया। छत्तीसगढ़ के विलासपुर जिला स्थित पटवारी गांव शिकारी मोहल्ला के बोल बम यात्री जाम लाल ने बताया कि 19 जुलाई को छत्तीसगढ़ से साइकिल पर सवार होकर चला था और 26 जुलाई को सुल्तानगंज पहुंचे। जहां से जल उठाकर 27 जुलाई सोमवार को बाबा बैजनाथ धाम बॉर्डर पर ही जलाभिषेक कर सोमवार शाम को देवघर से छत्तीसगढ़ के लिए निकला है।

इसी दौरान बुधवार को सुबह को खोरीमहुआ पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत काफी श्रद्धा भाव से किया। जिसमें से सुजीत साव ने कांवरिया का पाव दबाया और चाय पिलाई। लोगों ने शिव भक्त के आस्था को लेकर काफी उत्साहित थे। जाम लाल ने बताया कि 2005 से ही बाबा बैजनाथ धाम की सावन में यात्रा कर जलाभिषेक करते आ रहे हैं। पर इस बार उन्होंने साइकिल से चलकर बैजनाथ धाम में जलाभिषेक का निर्णय लिया। स्वागत करने वालों में सुजीत कुमार साहू, प्रदीप तिवारी, सूरज साहू, मुकेश कुमार पांडेय, चुरामणि, किशन छोटू अादि थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chhattisgarh cyclist Kanwaria was welcomed in Khorimhua


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hNTHvH

Comments