लोगों को अनावश्यक कार्यालय का चक्कर न लगवाएं पदाधिकारी: डीसी

उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। उपस्थित पदाधिकारी से डीसी ने कहा कि अवैध संदेहास्पद जमाबंदी की अभियान चलाकर जांच करने एवं समयबद्ध प्रभाव कारी कदम उठाते हुए अवैध जमाबंदी को रद्द करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया। एसडीओ को निर्देश दिया गया कि अवैध संदेहास्पद जमाबंदी को चिन्हित कर जमाबंदी को रद्द करने हेतु कार्रवाई प्रारंभ करें।

पूर्व निबंधित आधार पर पंजी टू में संधारित गैर जरुआ भूमि से संबंधित जमाबंदी में ऑनलाइन दाखिल- खारिज एवं ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत करने में आ रही समस्याओं के निराकरण करने के संबंध में उपायुक्त जामताड़ा द्वारा दिशा निर्देश दिया गया साथ ही उक्त कार्य ऑनलाइन कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। वैसे सभी अन्य मामले जिसमें किसी प्रकार की कार्यवाही के बिना भी लगान रसीद निर्गत किया जाना बाधित है उन सभी मामलों में भी ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत करने की व्यवस्था सीओ करें। अनियमित जमाबंदी को रद्द करने के प्रसंग में सुयोग्य भूमिहीन व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें भूमि उपलब्ध कराते हुए उनके नाम से कायम जमा बंदी को नियमित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P4SHa4

Comments