कोरोना काल में बीएड और पीजी की ऑफलाइन परीक्षा में 100% उपस्थिति

रांची यूनिवर्सिटी में सोमवार से बीएड और पीजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ और यूजीसी व सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा आयोजित कराने में आरयू प्रशासन सफल रहा। पीजी कला, विज्ञान और विज्ञान फोर्थ सेमेस्टर और बीएड फाइनल इयर में शत-प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा लिखी है।

प्रभारी वीसी डॉ. कामिनी कुमार स्वयं परीक्षा की मॉनिटरिंग कर रहीं थी। सेंटर सुप्रींटेंडेंट को डायरेक्टर फोन कर परीक्षा के बारे में जानकारी ले रहीं थी। बीएड की परीक्षा के लिए 27 कॉलेजों में होम सेंटर बनाए गए थे। पीजी और यूजी की परीक्षा में 9700 छात्र शामिल हुए। चार टीमों ने विभिन्न केंद्र पर जाकर चल रही परीक्षा का जायजा लिया। केंद्र पर व्यवस्था देख निरीक्षण टीम खुश थी। इधर, बीएड और पीजी के छात्रों ने प्रश्न पत्र को स्तरीय बताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/344Ab92

Comments