स्पेशल अभियान में 11231 लोगों की हुई जांच, 128 कोरोना पॉजिटिव की पहचान

डीसी सूरज कुमार के निर्देश पर सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के शहरी क्षेत्र एवं सभी प्रखंडों में कोविड-19 जांच हेतु व्यापक जांच अभियान चलाया गया। सोमवार को 12500 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 11231 लोगों की जांच हो सकी। इनमें कुल 128 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई। इस अभियान के सफल संचालन के लिए मेडिकल टीम के साथ-साथ पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी ताकि व्यवस्थित तरीके से अभियान का संचालन किया जा सके।

साेमवार काे घाटशिला प्रखंड के 28 स्थानाें पर काेराेना जांच अभियान में कुल 1054 लाेगाें की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई। इनमें 18 काेराेना पॉजिटिव मिले। प्रखंड में एक सप्ताह पहले चलाए गए अभियान में जाे आंकडे थे, उनमें किसी तरह की गिरावट नहीं आई है। 21 सितंबर को जांच शिविर में 1105 लोगों की जांच की गई थी। इनमें 19 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है। नए संक्रमितों में अधिकतर में कोरोना के लक्षण नहीं थे। प्रशासन ने सभी संक्रमितों को हाेम आइसोलेशन पर रहने की सख्त हिदायत दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Special investigation conducted in 11231 people, 128 corona positives identified


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gld0yV

Comments