पहले दिन पीजी में 13 व बीएड में 3 अनुपस्थित, 6 काेराेना संक्रमित परीक्षा से दूर

सरकार के आदेश मिलने के बाद काेल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न परीक्षाएं शुरू कर दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत काेविड महामारी के बीच 29 सितंबर से पीजी-4 सेमेस्टर सत्र 2018-20 एवं बीएड-4 सेमेस्टर सत्र 2018-21 की परीक्षा शुरू हाे गई। सरकारी व यूजीसी के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए काेराेना से संक्रमित 6 परीक्षार्थियों काे परीक्षा से दूर रखा गया।

इसमें पीजी के 3, इंजीनियरिंग के 2 एवं बीएड का एक परीक्षार्थी शामिल है। पीजी 4 सेमेस्टर की परीक्षा दाे पालियाें में आयाेेजित की जा रही है। प्रथम पाली 10 से 12 बजे एवं दूसरी पाली 2 से 4 बजे तक चल रही है। पहले दिन प्रथम पाली में केयू के विभिन्न कॉलेजों में आयोजित परीक्षा में कुल 1117 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 13 अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा 9 अक्टूबर तक चलेगी। जबकि बीएड-4 सेमेस्टर एक ही पाली में ली जा रही है। पहले दिन 1418 परीक्षार्थी शामिल हुए और 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पीजी की परीक्षा के लिए 13 सेंटर बनाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ifwzGn

Comments