बैठक में 13 निजी स्कूलों को मान्यता देने की अनुशंसा

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की बैठक उपायुक्त राहूल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय में हुई। जिसमें गिरिडीह जिले के गैर सरकारी निजी विद्यालयों की मान्यता पर विचार-विमर्श किया गया। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत गिरिडीह जिले के 13 विद्यालयों को मान्यता देने का निर्णय लिया गया है। अनुशंसित निजी विद्यालय जिसकी मान्यता पर निर्णय लिया गया है।

उपायुक्त ने गैर सरकारी निजी विद्यालयों की मान्यता पर विचार जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति के अनुसार किया। जिसमें जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष के रूप में उपायुक्त और सदस्य के रूप उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सदस्य सचिव के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक और सदस्य के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक और अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी और राज्य सरकार द्वारा मनोनीत चार विधायक सांसद सदस्य के रूप में है। बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार साेनू, गांडेय विधायक, बगोदर विधायक विनोद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Recommendation to recognize 13 private schools in the meeting


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ifuOJh

Comments