₹अकाउंट हैक कर ‌~ 1.95 लाख टपाने पर युवक हुआ गिरफ्तार

सीआरपीएफ जवान मिथिलेश पूर्ति के बैंक अकाउंट से फ्रॉड कर ₹195000 टपाने का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी अमरजीत महतो(22) उर्फ अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अमित के पास मोबाइल बरामद की गई है। उस मोबाइल से सीआरपीएफ के जवान मिथिलेश पूर्ति का बैंक अकाउंट हैकिंग कर पैसा निकाला गया है। जानकारी के अनुसार, सरायकेला थाना अंतर्गत हेस्सा गांव निवासी सीआरपीएफ जवान मिथिलेश पूर्ति ने इस संबंध में सरायकेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

जिसमें बताया गया था कि बीते 25 दिसंबर 2019 को बैंक जाकर जब उन्होंने अपने अकाउंट से ₹15000 की निकासी करते हुए बैलेंस जानने का प्रयास किया तो पता चला कि उनके अकाउंट से ऑनलाइन ₹195000 की निकासी की गई है। सरायकेला पुलिस ने बैंक अकाउंट के खाताधारक का एड्रेस निकाला तो वह झारखंड के साहेबगंज जिला के तिनपहाड़ थाना अंतर्गत दरलाघाट दक्षिण टोला निवासी अमरजीत महतो निकला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jgwpjd

Comments