दाे एजेंसी के गोदाम में आग बुझाने के उपकरण मिले आउटडेटेड 2 वर्ष से बिना सोसायटी गठन के चल रही मऊभंडार गैस एजेंसी

घरेलू गैस की कालाबाजारी का मामला सामने आने के बाद डीसी सूरज कुमार ने जिले के 24 गैस वितरकों के स्टोर, गोदाम व सिलेंडर की जांच करने का आदेश दिया है। डीसी के निर्देश पर मंगलवार काे बीडीओ ने मऊभंडार के एलपीजी गैस एजेंसी और सीओ रिंकू कुमार ने एलआईसी बिल्डिंग स्थित भवानी गैस एजेंसी के कागजाताें की जांच किया। बीडीओ ने मऊभंडार में गैस एजेंसी संचालन करने वाले कोऑपरेटिव सोसायटी के गत दाे वर्षाे से पुनर्गठन नहीं किए जाने, वहां रखे आग बुझाने के यंत्र आउटडेटेड मिले।

फूलपाल स्थित भवानी गैस एजेंसी के गोदाम में रखा आग बुझाने के बाल्टी पर बालू और यंत्र खराब स्थिति में पाए गए। इसके अलावा भवानी गैस एजेंसी के एलआईसी बिल्डिंग स्थित कार्यालय में उज्जवला याेजना के तहत कितने लाभुक है उसकी सूची उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। घाटशिला बीडीओ ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर गैस एजेंसियों के गोदाम और कार्यालय की जांच की गयी। जाे खामियां मिली उसकी रिपाेर्ट उपायुक्त काे प्रेषित कर दी गयी है। दाेनाें स्थानाें पर आग बुझाने के उपकरण में कमी पाए गए। मऊभंडार के गैस एजेंसी का संचालन बिना कोऑपरेटिव सोसायटी के पुनर्गठन के ही किया जा रहा है।धालभूमगढ़ बीडीओ शालिनी खलखो ने कोकपाड़ा तथा धालभूमगढ़ स्थित गोयल एचपी गैस गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला, साथ ही गैस मापने का व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं पाई गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30AJtcb

Comments