कांके ग्रिड से 3 घंटे बंद रहेगी बिजली मोरहाबादी क्षेत्र में 1 घंटे आपूर्ति नहीं, वहीं निगम ने 589 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा

बुधवार की सुबह 8 से सुबह 11 बजे से कांके ग्रिड से बिजली बंद रहेगी। इस दौरान अंडरग्राउंड केबलिंग का काम होगा। इस दौरान राजभवन सब स्टेशन को वैकल्पिक स्रोत से बिजली दी जाएगी। इस अवधि में तीन घंटे रातू रोड, आर्यपुरी, शिवपुरी, मधुकम, पहाड़ी, गाड़ीखाना, हरमू रोड, किशोर गंज चौक का इलाका प्रभावित रहेगा। वहीं, मोरहाबादी फीडर से भी सुबह 9 से सुबह 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान अंडरग्राउंड केबल में राइजर डीपी लगाने का कार्य होगा।

बिजली वितरण निगम ने 589 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा

बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने मंगलवार को भी बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 1.25 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया रखने वाले 589 उपभोक्ताओं के घरों की लाइट काट दी गई। अभियान के दौरान कोकर में 107, डोरंडा डिविजन में 118, न्यू कैपिटल डिविजन में 34 और रांची सेंट्रल डिविजन में 70 घरों की लाइन काटी गई। जबकि, रांची ईस्ट डिविजन में 150 और रांची वेस्ट डिविजन में 110 बकायादारों के घरों की लाइन कटी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kanke grid will be closed for 3 hours, electricity is not supplied for 1 hour in Moradabadi area, while the corporation cut the connection of 589 consumers.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GawVB7

Comments